Last Updated: Wednesday, October 5, 2011, 04:25
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली : भारत ने दुनिया का सबसे सस्ता टेबलेट पीसी 'आकाश' लॉन्च कर दिया है. इस टेबलेट की कीमत 2276 रुपये छात्रों के लिए है. छात्रों के लिए सस्ता स्वदेशी टेबलेट पीसी मुहैया कराने की सरकार की योजना, परिकल्पना छह वर्ष बाद बुधवार को तब मुकाम तक पहुंच गई जब ‘आकाश’ को औपचारिक रूप से पेश किया गया. मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने एक समारोह में 500 छात्रों को यह सस्ता लैपटाप प्रदान किया. लिनक्स आधारित इस उपकरण में ब्रॉडबैंड इंटरनेट, वीडियो कांफ्रेंसिग, मीडिया प्लेयर भी उपलब्ध है.
इस उपकरण को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की राष्ट्रीय स्कूली शिक्षा सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी नीति (एनएसईआईसीटी) और आईआईटी राजस्थान के सहयोग से तैयार किया गया है जिसका निर्माण ‘डाटाविंड’ नामक कंपनी ने किया है. इसी परियोजना को फरवरी 2009 में हरी झंडी दिखाई गई थी और इस उद्देश्य के लिए 4,612 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया गया था.
मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, ‘इस टैबलेट लैपटाप की कीमत करीब 1,500 रूपये निर्धारित की गई थी लेकिन अभी इसकी कीमत 2,276 रूपये हो गई है. सरकार इसपर 50 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान करेगी और अभी यह छात्रों को करीब 1,100 रूपये में उपलब्ध होगा.’
डेटाविंड के सीईओ भारतीय मूल के नागरिक सुनीत सिंह तुली ने कहा कि यह रिटेल स्टोर में जल्दी ही उपलब्ध हो जाएगा. सात इंच के इस टच स्क्रीन टैबलेट लैपटाप में हार्ड डिस्क तो नहीं है, लेकिन लिनक्स आधारित उपकरण को 32 जीबी के बाहरी हार्डड्राइव से जोड़ा जा सकता है.
First Published: Thursday, October 6, 2011, 00:22