Last Updated: Sunday, September 22, 2013, 14:52
नई दिल्ली : कारपोरेट मामलों के मंत्री सचिन पायलट ने देश के निवेश वातावरण की बुराई को खारिज करते हुए कहा है कि भारत निवेश के लिए एक सुरक्षित जगह है। साथ ही उन्होंने कहा ,कोई भी निवेशक चाहे कितना भी बड़ा हो और किसी भी देश का हो, उसे यहां इस देश के कानून का पालन करना होगा।
यह बयान ऐसे समय आया है जबकि ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन तथा अमेरिकी रिटेल कंपनी वॉल-मार्ट सहित कई विदेशी कंपनियां भारत में नियामकीय तथा कर मुद्दों का सामना कर रही हैं।
पायलट ने कहा, ‘कोई भी कंपनी चाहे वह छोटी है या बड़ी यदि भारतीय कानूनों का उल्लंघन करती है, तो उन्हें एक जैसे नतीजे भुगतने होंगे। यदि कोई कंपनी दोषी पाई जाती है तो हम उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। कानून किसी कंपनी के आकार या उसके देश के आधार पर नहीं होगा।’ पायलट ने जोर देकर कहा कि कानून सभी कंपनियांे के लिए समान है। चाहे वह कंपनी अमेरिका की हो, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, जमैका या ब्रिटेन की।
विदेशी निवेशकों को सही संदेश देने पर जोर देते हुए मंत्री ने कहा, ‘निवेश के लिए भारत एक सुरक्षित, दीर्घावधि वाला, व्यावहारिक तथा सकारात्मक देश है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 22, 2013, 14:52