सरकारी कारोबार प्रबंधन सभी निजी बैंक को - Zee News हिंदी

सरकारी कारोबार प्रबंधन सभी निजी बैंक को

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि निजी क्षेत्र के सभी बैंक केंद्रीय बैंक के एजेंट के रूप में केंद्र और राज्य सरकार का कारोबार देखने के लिए योग्य होंगे। ये बैंक इस मामले में सार्वजनिक बैंक की तरह काम करेंगे।

 

अब तक यह सुविधा निजी क्षेत्र के केवल तीन बैंकों आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक तथा एक्सिस बैंक के लिए उपलब्ध थी। रिजर्व बैंक ने परिपत्र में कहा, ‘यह निर्णय किया गया है कि निजी क्षेत्र के सभी बैंकों को सार्वजनिक बैंकों की तर्ज पर केंद्र-राज्य सरकार के कारोबार (जहां रिजर्व बैंक एजेंसी को कमीशन देता है) करने के योग्य माना जाए।’ रिजर्व बैंक ने कहा कि नया नियम तत्काल प्रभाव से अमल में आ गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 1, 2012, 13:07

comments powered by Disqus