सरकारी क्षेत्र में खुलेगा पहला महिला बैंक

सरकारी क्षेत्र में खुलेगा पहला महिला बैंक

नई दिल्ली : भारत में सरकारी क्षेत्र में पहला महिला बैंक स्थापित किया जाएगा। यह ऐलान आज वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने लोकसभा में किया। चिदंबरम ने 2013-14 का आम बजट पेश करते हुए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के रूप में भारत के पहले महिला बैंक की स्थापना का प्रस्ताव किया।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक पूंजी के रूप में इस बैंक पर 1000 करोड रूपये की आरंभिक पूंजी का प्रावधान किया जाएगा। चिदंबरम ने कहा कि पूंजी निर्माण के लिए बैंकों को 2013-14 में 14 हजार करोड रूपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा बासिल-3 विनिमयावली का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मार्च 2013 की समाप्ति से पहले सार्वजनिक क्षेत्र के 13 बैंकों को 12517 करोड रूपये की अतिरिक्त पूंजी दी जाएगी।

चिदंबरम ने वित्त मंत्रालय में विशेषज्ञों की स्थायी परिषद के गठन का प्रस्ताव किया जो भारतीय वित्तीय क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धात्मकता का विश्लेषण करे और भारतीय बाजार में व्यापार करने की लेनदेन की लागतों की समय समय पर जांच करे तथा आवश्यक कार्रवाई के लिए सरकार को जानकारी दें। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 28, 2013, 14:14

comments powered by Disqus