सरकारी बैंकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन

सरकारी बैंकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन

सरकारी बैंकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन मुम्बई: आज बैंकों की हड़ताल का दूसरा दिन है। कल बैंकों में हड़ताल की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आज हड़ताल का दूसरा और अंतिम दिन है।

निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार से दो दिन की हड़ताल पर चले जाने से देश भर में व्यापारिक और वाणिज्यिक सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। हड़ताल से ग्राहक सेवा, विदेशी मुद्रा के लेन-देन, आयात-निर्यात और स्थानीय बिल, चेकों के समाशोधन, बैंक लॉकर से सम्बंधित कार्य, पूंजी बाजारों और बैंक द्वारा चलाई जाने वाली सभी गतिविधियों पर असर पड़ा। इस दौरान अधिकतर स्थानों पर लोगों को नकदी के लिए एटीएम पर निर्भर रहना पड़ा, तो पश्चिम बंगाल में अधिकतर एटीएम के भी शटर गिरे रहे।

बैंकों के नियमन में प्रस्तावित संशोधन और नौकरियों की आउटसोर्सिग के विरोध में सार्वजनिक क्षेत्र के 27 बैंकों और आठ विदेशी बैंकों के 10 लाख से ज्यादा कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं।

हड़ताल से आम आदमी को नगदी की होने वाली परेशानी को देखते हुए बैंकों की तरफ से एटीएम मशीनों में पर्याप्त धन जमा करा दिया गया है। (एजेंसी)


First Published: Thursday, August 23, 2012, 09:11

comments powered by Disqus