सरकारी बैंकों के कर्मचारी आज करेंगे हड़ताल

सरकारी बैंकों के कर्मचारी आज करेंगे हड़ताल

नई दिल्ली : बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक तथा बैंकों के विलय योजना के विरोध में चार बैंक कर्मचारी संगठन गुरुवार को एक दिन की हड़ताल करेंगे।

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संगठन (एआईबीईए) के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा कि मुख्य श्रम आयुक्त के समक्ष इंडियन बैंक एसोसिएशन के साथ बैठक का कोई नतीजा नहीं निकल पाने के कारण यूनियनों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है।

एआईबीईए के अलावा बैंक इंप्लायज फेडरेशन आफ इंडिया (बीईएफआई), आल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) तथा नेशनल यूनियन बैंक इंप्लायज (एनयूबीई) देशव्यापी हड़ताल में शामिल हो रहे हैं।

ये संगठन बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक का विरोध कर रहे है। इसे लोकसभा ने कल पारित कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 19, 2012, 21:52

comments powered by Disqus