सरकार के आश्वासन से सेंसेक्स 57 अंक सुधरा

सरकार के आश्वासन से सेंसेक्स 57 अंक सुधरा

सरकार के आश्वासन से सेंसेक्स 57 अंक सुधरामुंबई : आम बजट में कई मुद्दों को लेकर चिंता से तेज गिरावट दर्ज करने वाले शेयर बाजार में आज सुधार आया। विदेशी निवेशकों के कर निवास प्रमाण पत्र के संबंध में आशंकाओं को दूर करने के वित्त मंत्रालय के आश्वासन से बाजार की धारणा सुधरी।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान 18,988.97 अंक तक उपर गया। हालांकि अंतिम पहर यह 56.98 अंक की बढ़त के साथ 18,918.52 अंक पर बंद हुआ। कल सेंसेक्स 291 अंक टूट गया था। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26.65 अंक उपर 5,719.70 अंक पर जा टिका।

इससे पहले दिन में वित्त मंत्रालय ने चिंताग्रस्त निवेशकों को यह कहते हुए आश्वस्त किया कि दोहरा कराधान बचाव संधि के तहत कर लाभ का दावा करने के लिए कर निवास प्रमाण पत्र (टीआरसी) पर उनकी चिंताएं दूर की जाएंगी। संसद में वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान इसका उचित निदान किया जाएगा।

कर संधियों से लाभ का दावा करने वाले विदेशी निवेशकों के लिए नियम सख्त करते हुए वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कल कहा था कि दोहरा कराधान बचाव संधि के तहत लाभ का दावा करने के लिए टीआरसी पर्याप्त नहीं होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 1, 2013, 17:55

comments powered by Disqus