Last Updated: Tuesday, August 28, 2012, 21:59

नई दिल्ली : सरकार को स्पेक्ट्रम नीलामी में मौजूदा तथा नई दूरसंचार कंपनियों की तरफ से अच्छी भागीदारी की उम्मीद है। स्पेक्ट्रम नीलामी 12 नवंबर 2012 से शुरू होनी है।
दूरसंचार सचिव आर चंद्रशेखर ने कहा, हम नई कंपनियों तथा अतिरिक्त स्पेक्ट्रम लेने की इच्छा रखने वाले मौजूदा परिचालकों में से कुछ की तरफ से अच्छी भागीदारी की उम्मीद कर रहे हैं।
यूनिनॉर तथा सिस्तेमा टेलीसर्विसेज ने स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लेने के बारे में अभी पुष्टि नहीं की है। यह पूछे जाने पर कि क्या दूरसंचार विभाग को नीलामी में रुचि को लेकर कुछ परचिालकों का संदेश मिला है, चंद्रशेखर ने कहा कि उन्हें आवेदन देने के लिए निर्धारित तारीख से पहले ऐसा करने की जरूरत नहीं है।
कंपनियों द्वारा आवेदन देने की अंतिम तारीख 19 अक्तूबर 2012 है।
सरकार ने 1,800 मेगाहट्र्ज बैंड में देश भर के लिए 5 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम हेतु आधार मूल्य 13,999.96 करोड़ रुपए रखा है। 800 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम के 3.75 स्पेक्ट्रम के लिए आधार मूल्य 13,649.97 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है।
उच्चतम न्यायालय ने रद्द किए गए 122 लाइसेंस की नीलामी की समयसीमा सोमवार को 31 अगस्त से बढ़ाकर 11 जनवरी 2013 कर दी। न्यायालय ने इन लाइसेंसों को रद्द कर दिया है। साथ ही न्यायालय के आदेश से प्रभावित कंपनियों को भी 18 जनवरी 2013 तक सेवा देने को मंजूरी दे दी।
नीलामी प्रक्रिया 12 नवंबर से पहले शुरू होगी। पूरी प्रक्रिया में करीब 40 दिन का समय लग सकता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 28, 2012, 21:59