Last Updated: Friday, September 27, 2013, 21:55
नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि उसने 2000.5 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश (एफडीआई) के 15 प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इसके अलावा दो एफडीआई आवेदनों को अंतिम मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजा है। इसमें अमेरिकी दवा कंपनी मिलान तथा आईडीएफसी ट्रस्टी कंपनी का आवेदन भी है। इन प्रस्तावों को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति :सीसीईए: के विचारार्थ भेजा गया है। विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की सिफारिशों पर इन 15 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। मंत्रालय ने दस एफडीआई प्रस्तावों पर फैसला टाल दिया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 27, 2013, 21:55