Last Updated: Thursday, August 23, 2012, 22:05

नई दिल्ली : सरकार ने मोबाइल फोन के जरिये भेजे जाने वाले संदेशों ‘एसएमएस’ की सीमा को आज बढ़ाकर 20 एसएमएस प्रतिदिन कर दिया। कुछ राज्यों में पूर्वोत्तर के लोगों के खिलाफ हमलों के मद्देनजर अफवाहों पर अंकुश के लिए प्रतिदिन एसएमएस की सीमा 5 तय की थी। नया आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
संचार मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि थोक एसएमएस-एमएमएस की सीमा को तत्काल प्रभाव से 5 से बढ़ाकर 20 करने का फैसला किया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि इस बारे में अन्य शर्तें वहीं रहेंगी। असम में हिंसा के बारे में गलत जानकारी देने वाले एसएमएस तथा एमएमएस की ‘बाढ़’ आने की खबरांे के बाद सरकार ने प्रतिदिन एसएमएस की सीमा तय कर दी थी।
गृह मंत्रालय ने दूरसंचार मंत्रालय को इस आदेश को दूरसंचार कंपनियों के माध्यम से लागू करने को कहा है। अब मोबाइल फोनधारक प्रतिबंध की अवधि तक प्रतिदिन एक बार में अधिकतम 20 एसएमएस तथा 25 केबी डाटा अपने मोबाइल फोन के जरिये भेज सकेंगे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाहें फैलाए जाने की वजह से पूर्वोत्तर के लोग बेंगलुरु, पुणे और देश के कुछ अन्य हिस्सों से पलायन कर रहे हैं। इसके बाद यह प्रतिबंध लगाया गया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 23, 2012, 20:25