सरकार ने विदेशी निवेश के 17 प्रस्ताव मंजूर किए

सरकार ने विदेशी निवेश के 17 प्रस्ताव मंजूर किए

नई दिल्ली : सरकार ने 262.56 करोड़ रुपये प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के 17 प्रस्तावों को मंगलवार को मंजूरी दी। जिन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है उनमें सेनोफी-सिंथेलाबो (इंडिया) का प्रस्ताव शामिल है।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आर्थिक मामलात सचिव अरविंद मायाराम की अध्यक्षता वाले विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की सिफारिशों पर इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

सेनोफी-सिंथेलाबा का प्रस्ताव दवा कंपनी के अधिग्रहण से जुड़ा है। कंपनी ने 180 करोड़ रुपये मूल्य के एफडीआई का प्रस्ताव किया है।

मुथुट फिनकार्प लिमिटेड द्वारा व्हाइट लेबल एटीएम स्थापित करने के एफडीआई प्रस्ताव पर फैसला टाल दिया गया है। ऐसा ही प्रस्ताव यूरोनेट सर्विसेज का था जिसे टाल दिया गया है।

जिन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है उनमें सात दवा क्षेत्र से हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 7, 2013, 23:56

comments powered by Disqus