सरकार ने सोने पर आयात शुल्क बढ़ाया

सरकार ने सोने पर आयात शुल्क बढ़ाया

सरकार ने सोने पर आयात शुल्क बढ़ायानयी दिल्ली : सरकार ने सोने का आयात शुल्क बुधवार रात दो प्रतिशत बढाकर 8 प्रतिशत कर दिया।

सरकार ने यह कदम सोने के बढ़ते आयात पर काबू पाने के लिए उठाया है। सोने के लगातार बढता आयात देश के चालू खाते के घाटे (सीएडी) पर भारी पड़ रहा है। सीएडी बढने के कारण विदेशी मुद्रा भंडार तथा रपये का मूल्य भी प्रभावित हुआ है।

राजस्व सचिव सुमित बोस ने कहा कि सोने पर आयात शुल्क को 6 प्रतिशत से बढाकर 8 प्रतिशत किया गया है। सोने के आयात शुल्क में बीते छह महीने में यह दूसरी वृद्धि है। मई में सोने का आयात बढ़कर 162 टन हो गया था। बीते दो महीने में देश में 15 अरब डालर के सोने के आयात हुआ है। सरकार ने जनवरी में सोने का आयात शुल्क चार प्रतिशत से बढाकर छह प्रतिशत किया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 5, 2013, 22:16

comments powered by Disqus