Last Updated: Sunday, January 15, 2012, 17:33
नई दिल्ली : राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित अति विशिष्ट लोगों को विदेश दौरे पर ले जाने के लिए सरकार पर सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया का 110 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है।
नकदी के संकट से जूझ रही एयर इंडिया का राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए 12 विशेष उड़ानों का बिल बकाया है जो 110 करोड़ रुपये से अधिक है। यह जानकारी कंपनी से आरटीआई कानून के तहत हासिल की गई। कंपनी ने कहा कि पिछले साल जुलाई के दौरान कुल बकाया बिल 291 करोड़ रुपये था।
इसमें से सरकार ने हाल ही में 181.30 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया और 110.60 करोड़ रुपये शेष रकम अब भी बकाया है। रिकार्ड से पता चलता है कि दो बिल रक्षा मंत्रालय पर बकाया हैं। 20 से 30 नवंबर, 2010 के दौरान राष्ट्रपति की अबुधाबी, दुबई, दमिश्क और अलेप्पो की यात्रा के लिए 14.5 करोड़ रुपये का बिल बकाया है, जबकि बगडोगरा के रास्ते पारो की यात्रा के लिए 4.45 करोड़ रुपये का बिल बकाया है।
रिकार्ड के मुताबिक, 55.81 करोड़ रुपये मूल्य के पांच बिल कैबिनेट सचिवालय पर बकाया हैं। ये बिल प्रधानमंत्री की हुआहिन, पारो, तोक्यो, कुआलालंपुर, सोल, ब्रसेल्स और बर्लिन की यात्रा के दौरान के हैं। वहीं, उपराष्ट्रपति के दौरे का आयोजन करने के लिए विदेश मंत्रालय पर 35.79 करोड़ रुपये बकाया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 15, 2012, 23:03