Last Updated: Wednesday, September 18, 2013, 00:18
नई दिल्ली : इंटरनेट डॉट आर्ग का कहना है कि आगामी पांच अरब लोगों को वहनीय इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रभावी प्रौद्योगिकी तथा एप्लीकेशंस की जरूरत होगी जो डेटा इस्तेमाल खर्च तथा लागत को कम करें।
इंटरनेट डॉट आर्ग एक संगठन है जिसकी शुरुआत फेसबुक तथा सैमसंग जैसी अनेक कंपनियों ने मिलकर की है।
इस संगठन ने एक पत्र में कहा है कि उद्योग के लिए स्पेक्ट्रम की सरल तथा अधिक उपलब्धता शीर्ष प्राथमिकता है ताकि मोबाइल इस्तेमाल के अगले दौर में वहनीय इंटरनेट उपलब्ध कराया जा सके।
इसके अनुसार अगले पांच अरब लोगों को वहनीय इंटरनेट उपलब्ध कराना इस बात पर निर्भर करता है कि उ्योग जगत डेटा डिलीवरी में आमूल चूल सुधार कैसे कर पाता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 18, 2013, 00:18