Last Updated: Wednesday, March 7, 2012, 13:45
मुंबई : रिजर्व बैंक ने प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों के लिए बैंक दर 3.5 प्रतिशत बढ़ाकर 9.5 प्रतिशत कर दी है। यह दर 13 फरवरी, 2012 से प्रभावी होगी।
रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना जारी कर कहा, यह तय किया गया है कि बैंक दर आमतौर पर एमएसएफ (मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी) के साथ होनी चाहिए। इस तरह से, 13 फरवरी, 2012 से शहरी सहकारी बैंकों के लिए बैंक दर 350 आधार अंक बढ़कर 9.50 प्रतिशत रहेगी।
सभी प्राथमिक शहरी सहकारी बैंकों के सीईओ को जारी अधिसूचना में आरबीआई ने कहा कि चूंकि बैंक दर एक रियायती दर है, यह तकनीकी रूप से नीतिगत रेपो दर से अधिक होनी चाहिए।
आरबीआई की रेपो दर अभी 8.5 प्रतिशत है, जबकि रिवर्स रेपो दर 7.5 प्रतिशत है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 7, 2012, 19:23