साइप्रस को बेलआउट पैकेज के बाद तेल कीमतें चढ़ीं

साइप्रस को बेलआउट पैकेज के बाद तेल कीमतें चढ़ीं

साइप्रस को बेलआउट पैकेज के बाद तेल कीमतें चढ़ीं सिंगापुर : साइप्रस और उसके अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं के बीच 10 अरब यूरो के बेलआउट पैकेज पर समझौते के बाद एशिया कारोबार में कच्चे तेल की कीमतें चढ़ गईं। इस समझौते से साइप्रस की बैंकिंग प्रणाली को धराशायी होने से बचाया जा सकेगा।

न्यूयार्क का मुख्य अनुबंध मई डिलिवरी का लाइट स्वीट क्रूड 42 सेंट चढ़कर 94.13 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसी तरह मई डिलिवरी का ब्रेंट नार्थ सी क्रूड 44 सेंट चढ़कर 108.10 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 10:56

comments powered by Disqus