`सातवें वेतन आयोग की घोषणा के पीछे चुनावी गणित`

`सातवें वेतन आयोग की घोषणा के पीछे चुनावी गणित`

कोलकाता : योजना आयोग के सदस्य अरूण मैरा ने आज कहा कि सातवें वेतन आयोग का गठन ‘चुनाव की ताकत’ की वजह से हुआ है। मैरा ने यहां फिक्की द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी के मौके पर अलग से कहा, सभी सरकारी कर्मचारी इसे चाहते हैं, जबकि अन्य नहीं चाहते होंगे। यह चुनाव की एक बड़ी ताकत है। वेतन आयोग का गठन इस समय किए जाने के बारे में मैरा ने कहा कि यह रोचक स्थिति है, क्योंकि यह चुनाव का समय है।

उन्होंने कहा, आपका चुना जाना जरूरी है, अन्यथा जो आप करना चाहते हैं, कर नहीं पाएंगे। आयोग की सिफारिशों से केंद्र सरकार के करीब 50 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। इनमें रक्षा और रेलवे के कर्मचारी भी शामिल हैं। इसके अलावा आयोग की सिफारिशों का फायदा 30 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 25, 2013, 20:58

comments powered by Disqus