सात माह के उच्च स्तर से सेंसेक्स धड़ाम - Zee News हिंदी

सात माह के उच्च स्तर से सेंसेक्स धड़ाम

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज रीयल्टी, बैंकिंग और तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से 283 अंक लुढ़क गया। कल सेंसेक्स सात माह के शीर्ष स्तर पर चला गया था।

 

बंबई शेयर का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पिछले दो दिन के कारोबार में 275 अंक चढ़ा था। मुनाफावसूली का दौर चलने से यह 283.36 अंक या 1.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,145.25 अंक पर आ गया। इसी तरह निफ्टी 101.80 अंक या 1.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,505.35 अंक पर आ गया।

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का दबाव था। इन शेयरों में पिछले कुछ सत्रों में अच्छी बढ़त दर्ज हुई है। चालू माह के डेरिवेटिव अनुबंध का कल निपटान होना है, जिससे बिकवाली का दबाव बढ़ गया।
सेंसेक्स की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.02 प्रतिशत गिरकर 833.20 रुपए पर आ गया।

 

भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 7.91 प्रतिशत लुढ़ककर 2,257.80 रुपए पर बंद हुआ, जबकि आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 3.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 957.15 रुपये पर बंद हुआ। रीयल्टी वर्ग के सूचकांक में सबसे अधिक 6.77 प्रतिशत की गिरावट आई। टिकाउ उपभोक्ता कंपनियों का सूचकांक 4.93 प्रतिशत और धातु 4.29 प्रतिशत लुढ़क गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 22, 2012, 16:32

comments powered by Disqus