Last Updated: Friday, February 17, 2012, 17:45
इस्लामाबाद : भारत ने दक्षिण एशियाई मुक्त व्यापार समझौते (साफ्टा) पर अपने रुख को और नरम करते हुए दक्षेस के सबसे पिछड़े देशों (एलडीसी) के अलावा बाकी मुल्कों से कम सीमा शुल्क दर पर अधिक उत्पादों के आयात का मन बनाया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने यहां साफ्टा की मंत्रिस्तरीय परिषद की छठी बैठक में यह बात कही।
भारत ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के भूटान जैसे सबसे पिछड़े देशों को शून्य शुल्क पर उत्पादों के निर्यात की इजाजत देता है। शर्मा ने किसी देश का नाम लिए बगैर कहा कि इस क्षेत्र के कई देश भारत से अच्छा खासा आयात करते हैं और उसे साफ्टा के तहत कोई व्यापार वरीयता भी नहीं मिलती। अगर इस दिशा में कदम नहीं उठाए गए तो दक्षेस क्षेत्र में व्यापार बढ़ाना शायद सपना ही बना रह जाए। भारत ने साफ्टा में अपनी भूमिका निभाई है, लेकिन दूसरे देशों को भी अपने स्तर पर उचित नीतिगत कदम उठाने होंगे।
भारत ने नवंबर, 2011 में एलडीसी के लिए संवेदनशील सूची (जिन पर सीमा शुल्क लगता है) को घटाकर 480 से 25 कर दिया। इसके साथ ही उनके लिए शून्य शुल्क प्रणाली लागू की गई। इस दौरान वाणिज्य मंत्री ने यह भी कहा कि राजधानी दिल्ली में बम विस्फोट की घटना के बावजूद भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल ईरान की यात्रा पर जाएगा। वरिष्ठ इजरायली राजनयिक की पत्नी पर हुए हमले के पीछे इजरायल ने ईरान को कसूरवार ठहराया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 17, 2012, 23:15