सामान्य बीमा प्रीमियम 18 प्रतिशत बढा

सामान्य बीमा प्रीमियम 18 प्रतिशत बढा

नई दिल्ली : सामान्य (गैर-जीवन) बीमा कंपनियों का प्रीमियम संग्रहण अप्रैल-अगस्त की अवधि में 18 प्रतिशत बढ़ा जिसे कारोबारी माहौल में सुधार का संकेत माना जा रहा है। सामान्य बीमा उद्योग की प्रीमियम आय मौजूदा वित्त वर्ष के पहले पांच महीने में 18 प्रतिशत बढ़कर 27,942 करोड़ रुपये हो गई। इन सामान्य बीमा कंपनियों में 21 निजी तथा चार सार्वजनिक बीमा कंपनियों की प्रीमियम आय शामिल हैं। गत वर्ष की समान अवधि में यह राशि 23,748 करोड़ रुपये रही थी।

बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के आंकड़ों के अनुसार चार सार्वजनिक बीमा कंपनियों का इस खंड में वर्चस्व सा है और कुल उद्योग में उनकी हिस्सेदारी 60 प्रतिशत है। आलोच्य तिमाही में इनकी प्रीमियम आय 17 प्रतिशत बढ़कर 16,272 करोड़ रुपये हो गई।

निजी क्षेत्र में एचडीएफसी इरगो की प्रीमियम आय 26 प्रतिशत बढ़कर 972.52 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई लोंबार्ड की प्रीमियम आय 10.56 प्रतिशत बढ़कर 2,350 करोड़ रुपये, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस की आय 12.8 प्रतिशत बढ़कर 882.64 करोड़ रुपये तथा टाटा एआईजी की आय 26 प्रतिशत बढ़कर 920.43 करोड़ रुपये हो गई। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 30, 2012, 14:11

comments powered by Disqus