Last Updated: Thursday, June 13, 2013, 13:57

मुंबई : प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने जिलेट इंडिया मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है और बाजार नियामक सेबी को सूचीबद्ध कंपनियों द्वारा न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता नियमों के कथित उल्लंघन की जांच करने को कहा है।
सैट ने कहा, ‘बाजार नियामक को कंपनियों के खिलाफ महज कार्रवाई नहीं करनी चाहिए, बल्कि समस्याओं को हल करने का समाधान निकालना चाहिए।’ न्यायाधिकरण ने दोनों पक्षों को एक सप्ताह के भीतर अपने मामलों के समर्थन में दस्तावेज दाखिल करने को कहा जिसके बाद फैसला सुनाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जिलेट इंडिया ने सैट के समक्ष सेबी के शेयरधारिता संबंधी आदेश को चुनौती दी है। कंपनी ने प्रवर्तकों की हिस्सेदारी घटाकर 75 प्रतिशत पर लाने के सेबी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। जिलेट इंडिया, दुनिया की सबसे बड़ी उपभोक्ता वस्तु कंपनी प्राक्टर एंड गैंबर के स्वामित्व वाली कंपनी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 13, 2013, 13:57