Last Updated: Friday, August 23, 2013, 14:51
मुंबई : आधुनिक रिटेल के विकास तथा ई-रिटेल और होम शॉपिंग जैसे वैकल्पिक चैनलों के जरिये खुदरा क्षेत्र सालाना 6 प्रतिशत की वृद्धि दर के जरिये 2023 तक 865 अरब डालर पर पहुंच जाएगा। सलाहकार फर्म टेक्नोपैक की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। फिलहाल खुदरा क्षेत्र 490 अरब डालर का है जिसमें आधुनिक या कारपोरेट रिटेल का हिस्सा 8 यानी 37 अरब डालर का है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 तक आधुनिक खुदरा क्षेत्र 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 204 अरब डालर पर पहुंच जाएगा।
टेक्नोपैक के उपाध्यक्ष अंकुर बिसेन ने यहां एक खुदरा सम्मेलन के मौके पर कहा, ‘हमें कुछ महत्वपूर्ण रख देखने को मिल रहे हैं। ई-शापिंग तथा होम शापिंग जैसे वैकल्पिक चैनलों में तेजी से वृद्धि हो रही है।’ उन्होंने कहा कि ई-रिटेल 2023 तक बढ़कर 56 अरब डॉलर पर पहुंच जाने की उम्मीद है। अभी ई-रिटेल कारोबार सिर्फ एक अरब डॉलर का है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 23, 2013, 14:51