Last Updated: Tuesday, September 24, 2013, 10:23
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: अगले दिनों आम उपभोक्ताओं के लिए भारी पड़ने वाले हैं। आम उपभोक्ताओं पर जल्द ही ईएमआई का बोझ बढ़ने वाला है। हो सकता है कि अगले कुछ दिनों में आरबीआई के नए गर्वनर रघुराम राजन इसका ऐलान करेंगे। महंगाई को काबू में करने के लिए राजन फिर से नीतिगत दरों यानी रेपो, रिवर्स रेपो) में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकते हैं।
अगस्त में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में महंगाई दर बढ़कर 9.5 फीसदी हो गई थोक मूल्य सूचकांक भी 6.1 फीसदी पर पहुंच गया खाद्य वस्तुएं दो साल पहले से अभी दोगुने दाम पर बिक रहीं हैं।
राजन ने 20 सितंबर को नीतिगत दरें बढ़ाई थीं। उनके इस कदम से ईएमआई का बोझ बढ़ा। नवंबर में चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के पहले दरें बढ़ाना सरकार के लिए संकट पैदा कर सकता है।
20 सितंबर को आरबीआई ने रेपो दर 7.25 प्रतिशत से बढ़कर 7.50 प्रतिशत और रिवर्स रेपो दर 6.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दी थी। लेकिन अब भी रिजर्व बैंक के नव नियुक्त गवर्नर रघुराम राजन से उद्योग जगत और आम लोगों को बड़ी उम्मीद बंधी हुई है। हालांकि महंगाई को देखते हुए आम लोगों को राहत मिलने की बात करना बेमानी साबित हो सकती है।
First Published: Tuesday, September 24, 2013, 10:23