सिडबी ने सूक्ष्म वित्त कंपनियों पर शुरू किया पोर्टल

सिडबी ने सूक्ष्म वित्त कंपनियों पर शुरू किया पोर्टल

नई दिल्ली : भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने माइक्रोफाइनेंस प्लेटफॉर्म पेश किया है। यह पोर्टल देश में सूक्ष्म वित्त कंपनियों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएगा।

सिडबी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुशील मनहोत ने वेबसाइट का शुभारंभ करने के बाद कहा कि यह सुविधा विश्व बैंक के सहयोग से शुरू की गई है। इसमें सभी यहां तक कि जिला स्तर पर कार्य कर रही सूक्ष्म वित्त कंपनियों के बारे में भी पूरी जानकारी उपलब्ध होगी।

यह साइट तिमाही आधार पर सूक्ष्म वित्त संस्थानों के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी। मनहोत ने कहा कि इससे पारदर्शिता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इससे सूक्ष्म वित्त पहुंच के बारे में बाजार रख की जानकारी मिलेगी। सिडबी पिछले करीब एक दशक से अधिक से ऋण प्रदान करने, नवप्रवर्तन वाले उत्पाद बनाने तथा सूक्ष्म वित्त क्षेत्र में नीति के बारे जागरूकता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 29, 2013, 14:16

comments powered by Disqus