Last Updated: Sunday, June 23, 2013, 20:11
नई दिल्ली : थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति सितंबर में घटकर 3.5 फीसदी पर आने की उम्मीद है। वित्तीय सेवा कंपनी क्रेडिट सुइस ने यह अनुमान लगाया है। मई में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई की दर घटकर 4.7 प्रतिशत पर आ गई है। यह अक्तूबर, 2009 के बाद इसका सबसे निचला स्तर है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कमजोर विनिर्माण गतिविधियों का असर, मुद्रा एवं रिण की कमजोर वृद्धि तथा रपया आधारित जिंस मूल्य महंगाई का प्रभाव अभी पूरी तरह दिखना बाकी है। क्रेडिट सुइस ने कहा कि इसके आधार पर हमारा अनुमान है कि अगस्त में मुद्रास्फीति 4 प्रतिशत पर आ जाएगी और उसके बाद सितंबर में 3.5 फीसदी रह जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 23, 2013, 20:11