Last Updated: Thursday, February 23, 2012, 10:27
नई दिल्ली : भारत में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के लिए औसत सालाना वेतन दो करोड़ रुपये से अधिक हो गया है और यह देश में उद्योग जगत के अन्य आला अफसरों के वेतन से 2.6 गुना अधिक है।
वैश्विक प्रबंधन परामर्श फर्म हे ग्रुप ने शीर्ष कार्यकारी वेतन रपट 2011-12 में यह निष्कर्ष निकाला है। इसके अनुसार आलोच्य वित्त वर्ष में कंपनी पर लागत (सीटीसी) के आधार पर सीईओ का औसत वेतन दो करोड़ रुपए से अधिक रहा।
उल्लेखनीय है कि सीटीसी पैकेज में वेतन, बोनस, कमीशन, भत्ते व अन्य लाभ आते हैं। इसमें कहा गया है कि उद्योग जगत के सीईओ तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के वेतन में काफी अंतर है। आलोच्य वर्ष में सीईओ के अलावा अन्य आला अफसरों का औसत वेतन एक करोड़ रुपए रहा। इसमें कहा गया है कि सीईओ के वेतन में साल दर साल लगातार बढ़ोतरी हुई और यह रकम आगे भी बने रहने का अनुमान है क्योंकि यहां काबिल सीईओ का अभाव है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 23, 2012, 15:57