`सीएजी की रिपोर्ट से देश में संदेह, अविश्वास का वातावरण`

`सीएजी की रिपोर्ट से देश में संदेह, अविश्वास का वातावरण`

नई दिल्ली : औद्योगिक संघ एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसोचैम) का कहना है कि कोयला ब्लॉक आवंटन पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट से देश में संदेह व अविश्वास का वातावरण पैदा हो रहा है।

समाचार-पत्रों में प्रकाशित एसोचैम के विज्ञापन में कहा गया है कि वह सीएजी की तीन रिपोर्ट- कोयला ब्लॉक आवंटन, दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट तथा बिजली परियोजनाओं के विशेष उद्देश्य के वाहनों- के कारण देश में पैदा हो रहे `संदेह व अवश्विास के माहौल से बहुत चिंतित` है।

औद्योगिक संगठन ने कहा, एसोचैम मामले से सम्बद्ध सभी पक्षों से अपील करता है कि वे राष्ट्रीय हित में विवेक पर भावनाओं को तरजीह न दें।

सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कोयला ब्लॉक के आवंटन में पारदर्शिता नहीं बरती गई, जिसके कारण सरकारी खजाने को 1.86 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

एसोचैम के अनुसार, ऐसा लगता है कि कोयले के 57 ब्लॉक के आवंटन पर सीएजी का निष्कर्ष सभी तथ्यों पर विचार किए बगैर सामने आया है। औद्योगिक संगठन ने यह भी कहा कि 57 में से केवल एक कोयला ब्लॉक में खनन हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 16:53

comments powered by Disqus