`सीएसटी मुद्दा 7 अगस्त तक हल करें पीएम`

`सीएसटी मुद्दा 7 अगस्त तक हल करें पीएम`

नई दिल्ली: राज्यों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सीएसटी मुआवजे का मुद्दा 7 अगस्त तक हल करने को कहा ताकि जीएसटी को लागू करने से पहले कोई विश्वास की कमी न रह जाए।

राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति के चेयरमैन सुशील कुमार मोदी ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘ राज्य आक्रोश में है। हमने प्रधानमंत्री से इस मुद्दे को 7 अगस्त तक हल करने की गुजारिश की है। अभी करीब 20 दिन बचे हैं और हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मुद्दे को हल करेंगे।’

समिति ने बैठक की और प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा है। उन्होंने कहा कि राज्यों को 2010.11 में केंद्र से केंद्रीय बिक्री कर की दर में कटौती के लिए मुआवजा के तौर पर केवल 6,393 करोड़ रुपये मिले, जबकि मांग करीब 19,000 करोड़ रुपये की थी। उन्हें केंद्र द्वारा बताया गया है कि और मुआवजा नहीं मिलेगा।

मोदी ने कहा कि केंद्रीय बिक्री कर की दर 4 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत किए जाने से राज्यों को नुकसान हो रहा है और उन्हें केंद्र सरकार द्वारा किए गए वादे के मुताबिक मुआवजा दिया जाना चाहिए। पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि यह समय केंद्र द्वारा मुआवजा पर अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहने का है और राज्यों को सीएसटी की दर में कटौती किए जाने से हो रहे नुकसान की भरपाई जीएसटी लागू होने तक की जानी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 13, 2012, 23:48

comments powered by Disqus