सुधारों की प्रतिबद्धता से सेंसेक्स में 464 अंकों की उछाल

सुधारों की प्रतिबद्धता से सेंसेक्स में 464 अंकों की उछाल

सुधारों की प्रतिबद्धता से सेंसेक्स में 464 अंकों की उछालमुंबई : सरकार द्वारा बहु-ब्रांड खुदरा कारोबार, विमानन और प्रसारण क्षेत्र में एफडीआई को मंजूरी देने के फैसलों को अमलीजामा पहनाने के मद्देनजर बंबई स्टाक एक्सचेंज में शुक्रवार दोपहर के कारोबार के दौरान अब तक की सबसे बड़ी 464 अंकों की उछाल दर्ज की।

बंबई स्टाक एक्सचेंज का तीस शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स आज दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर 463.79 अंक या 2.53 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 18,813.04 पर पहुंच गया। इससे पहले 14 सितंबर को इसमें 443 अंक की तेजी दर्ज हुई थी।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 165.75 या 2.98 अंक चढ़कर 5,720 की उंचाई को छू गया।

कल विपक्षी दलों ने जहां अखिल भारतीय हड़ताल की थी वहीं सरकार ने पिछले सप्ताह प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से जुड़े फैसलों को अधिसूचित कर दिया। ब्रोकरों ने कहा कि सरकार की आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता से निवेशकों का उत्साह बढ़ा। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 21, 2012, 14:46

comments powered by Disqus