सुधारों के लिए कदम उठाएगी सरकार: चिदंबरम

सुधारों के लिए कदम उठाएगी सरकार: चिदंबरम

सुधारों के लिए कदम उठाएगी सरकार: चिदंबरमनई दिल्ली : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि सरकार सुधारों को आगे बढ़ाने, निवेशकों का उत्साह बढ़ाने और स्थिर कर कानून उपलब्ध कराने के लिए और कदम उठाएगी। उन्होंने हाल ही में की गई नीतिगत पहल का शेयर बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने पर संतोष जाहिर किया।

यहां ‘आर्थिक वृद्धि एवं कारपोरेट वातावरण में बदलाव’ विषय पर आयोजित एक सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा, हम कई ऐसे छोटे-बड़े कदम उठाने को प्रतिबद्ध हैं जिनसे यह सुनिश्चित हो कि हम एक स्थायी वातावरण के साथ अपनी आर्थिक वृद्धि को सहयोग देने में समर्थ हैं।

उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्रालय ने विदेश से उधारी जुटाने पर विथहोल्डिंग टैक्स कल 20 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया और पहली बार शेयर बाजार में नए निवेशकों को आकषिर्त करने के लिए राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना को मंजूरी प्रदान की।

वित्त मंत्रालय के इस कदम का शेयर बाजार पर जबर्दस्त असर दिखा जिससे शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 404 अंक उछलकर 18,752.83 अंक पर बंद हुआ।

चिदंबरम ने कहा, मुझे यह देखकर खुशी है कि सरकार द्वारा हाल ही में किए गए निर्णयों का व्यापक स्तर पर विशेषकर बाजार द्वारा स्वागत किया गया। कर कानूनों में पारदर्शिता लाने की जरूरत पर बल देते हुए चिदंबरम ने कहा कि कानूनों में पारदर्शिता की कमी वातावरण में अस्थिरता पैदा कर सकती है और वह आर्थिक वृद्धि के लिए अच्छा नहीं होगा।

उन्होंने वकील समुदाय से सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का पुरजोर समर्थन करने को कहा ताकि स्थिरता का माहौल बन सके और उद्योग जगत आर्थिक वृद्धि में योगदान दे सके। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 22, 2012, 20:53

comments powered by Disqus