Last Updated: Sunday, August 5, 2012, 12:39

नई दिल्ली : देश के लगभग आधे हिस्से में कमजोर बरसात के प्रभावों को कम करने के मकसद से आगे के राहत उपायों के बारे में फैसला करने के लिए कृषि मंत्री शरद पवार की अगुवाई वाले मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह की बैठक 8 अगस्त को होगी।
शरद पवार के ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के साथ कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान जैसे चार राज्यों का दौरा कने के बाद बैठक बुलाई गई है। ये चारों राज्य सूखे जैसी गंभीर स्थिति का सामना कर रहे हैं जिससे खरीफ फसल, चारे और पेयजल की आपूर्ति प्रभावित हो रही है।
सूत्रों ने बताया, मंत्रियों के अधिकार सम्पन्न समूह की बैठक 8 अगस्त को होनी है। सूत्रों ने बताया कि मौजूदा समय में पवार महाराष्ट्र के दूरदराज के भागों विशेषकर शोलापुर, सतारा और पुणे में दौरा कर रहे हैं ताकि कमजोर बरसात के कारण होने वाले प्रभावों का आकलन किया जा सके। मंत्रिसमूह की बैठक के बाद वह पंजाब और हरियाणा का भी दौरा करने की योजना बना रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 5, 2012, 12:39