सेंसेक्स ने फिर हासिल किया 19,000 का स्तर

सेंसेक्स ने फिर हासिल किया 19,000 का स्तर

मुंबई : अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के रुख के बीच विदेशी फंडों की सतत लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 176 अंक की बढ़त के साथ फिर से 19,000 के स्तर पर पहुंच गया।

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 183 अंक मजबूत रहने वाला सेंसेक्स मंगलवार को 176.20 अंक ऊपर 19,040.95 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने इससे पहले यह स्तर 18 मार्च को देखा था।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 43.70 अंक उपर 5,748.10 अंक पर जा टिका।

ब्रोकरों ने कहा कि वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने और आर्थिक सुधार किए जाने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई जिससे निवेशकों की धारणा में सुधार आया। एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच यूरोपीय बाजारों के तेजी के साथ खुलने से भी स्थानीय बाजार की धारणा मजबूत हुई।

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 23 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 17:07

comments powered by Disqus