सेंसेक्स ने फिर हासिल किया 20,000 का स्तर

सेंसेक्स ने फिर हासिल किया 20,000 का स्तर

सेंसेक्स ने फिर हासिल किया 20,000 का स्तरमुंबई : वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के रख के बीच निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने करीब 180 अंक बढ़त लेकर 20,000 का स्तर आज दोबारा हासिल कर लिया। एचडीएफसी बैंक, इनफोसिस और ओएनजीसी के शेयरों में जबरदस्त लिवाली समर्थन से सेंसेक्स ने यह स्तर हासिल किया।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 179.68 अंक मजबूत होकर 20,128.41 अंक पर बंद हुआ। 30 मई के बाद यह सेंसेक्स का उच्चतम स्तर है। कल सेंसेक्स 98 अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ था। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 64.74 अंक उपर 6,038.05 अंक पर जा टिका, जबकि एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स.40 सूचकांक 125.19 अंक मजबूत होकर 12,044.15 अंक पर बंद हुआ।

ब्रोकरों ने कहा कि दिग्गज कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों के चलते बाजार में तेजी का रख बना रहा। इनफोसिस 1.79 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 3.22 प्रतिशत और ओएनजीसी 4.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। उन्होंने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में तेजी के रख एवं यूरोपीय शेयर बाजारों के मजबूती के साथ खुलने से भी स्थानीय बाजार की धारणा को बल मिला। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख बेन बर्नांके ने कहा है कि अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने तक प्रोत्साहन पैकेज वापस लेने की कोई योजना नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 18, 2013, 17:41

comments powered by Disqus