सेंसेक्स ने 2 साल बाद छुआ 20000 का स्तर--Sensex breaches 20K-mark after 2 years; closes a tad lower

सेंसेक्स ने 2 साल बाद छुआ 20000 का स्तर

सेंसेक्स ने 2 साल बाद छुआ 20000 का स्तरमुंबई: देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख रहा और बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब दो सालों तक 20 हजार के स्तर से नीचे रहने के बाद पहली बार इस स्तर को पार किया। सेंसेक्स 80.41 अंकों की तेजी के साथ 19,986.82 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी 32.55 अंकों की तेजी के साथ 6,056.60 पर बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 93.41 अंकों की तेजी के साथ 19,999.82 पर खुला और 80.41 अंकों या 0.40 फीसदी तेजी के साथ 19,986.82 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,036.82 के ऊपरी और 19,881.78 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स ने आखिरी बार सात जनवरी 2011 को 20,000 का स्तर छुआ था।

सेंसेक्स के 15 शेयरों में तेजी और 13 में गिरावट रही, जबकि दो शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ। भारती एयरटेल (4.81 फीसदी), आईटीसी (1.98 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.53 फीसदी), टाटा पावर (1.51 फीसदी) और बजाज ऑटो (1.07 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे कोल इंडिया (1.54 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (1.31 फीसदी), जिंदल स्टील (0.74 फीसदी), सन फार्मा (0.66 फीसदी) और इंफोसिस (0.62 फीसदी)।

एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.80 अंकों की तेजी के साथ सुबह 6,037.85 पर खुला और 32.55 अंकों या 0.54 फीसदी तेजी के साथ 6,056.60 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6,068.50 के ऊपरी और 6,018.60 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों का मिला जुला रुख रहा। मिडकैप 19.38 अंकों की तेजी के साथ 7,262.44 पर और स्मॉलकैप 4.82 अंकों की गिरावट के साथ 7,504.83 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (1.05 फीसदी), बैंकिंग (0.72 फीसदी), तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (0.59 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.58 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.45 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के दो सेक्टरों धातु (0.30 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.23 फीसदी) में गिरावट रही। बीएसई के कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1126 शेयरों में तेजी और 1154 में गिरावट रही, जबकि 751 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 15, 2013, 20:54

comments powered by Disqus