सेंसेक्स में भारी गिरावट, 388 अंक लुढ़ककर बंद

सेंसेक्स में भारी गिरावट, 388 अंक लुढ़ककर बंद

सेंसेक्स में भारी गिरावट, 388 अंक लुढ़ककर बंदमुंबई : देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 387.91 अंकों की गिरावट के साथ 19,674.33 पर और निफ्टी 127.45 अंकों की गिरावट के साथ 5,967.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 90.87 अंकों की गिरावट के साथ 19,971.37 पर खुला और 387.91अंकों यानी 1.93 फीसदी की गिरावट के साथ 19,674.33 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,027.56 के ऊपरी और 19,634.79 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 44.10 अंकों की गिरावट के साथ 6,050.40 पर खुला और 127.45 अंकों या 2.09 फीसदी की गिरावट के साथ 5,967.05 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6,081.45 के ऊपरी और 5,955.70 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 128.95 अंकों की गिरावट के साथ 6,363.82 पर और स्मॉलकैप 134.62 अंकों की गिरावट के साथ 5,974.45 पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 13 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। रियल्टी (5.95 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (5.19 फीसदी), बिजली (3.96 फीसदी), बैंकिंग (2.84 फीसदी) और सार्वजनिक क्षेत्र (2.68 फीसदी) में प्रमुख रूप से गिरावट दर्ज की गई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 23, 2013, 17:22

comments powered by Disqus