Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 12:36
मुंबई : एशियाई बाजार में तेजी के बीच फंडों द्वारा प्रमुख शेयरों में लिवाली बढ़ने के कारण बंबई स्टाक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स में आज के शुरूआती कारोबार में 13 अंकों से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
तीस शेयरों वाला सूचकांक आज 13.28 अंक या 0.07 प्रतिशत चढ़कर 18,642.43 पर आ गया। सूचकांक कल 88.26 अंकों की तेजी दर्ज हुई थी। नैशनल स्टाक एक्सचेंज सूचकांक निफ्टी 11 अंक या 0.20 प्रतिशत चढ़कर 5,620.10 पर आ गया।
कारोबारियों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में तेजी के बीच कोषों की लिवाली बरकरार रहने के कारण कारोबारी रझान को प्रोत्साहन मिला। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 12:36