Last Updated: Wednesday, July 31, 2013, 11:43
मुंबई: आरबीआई द्वारा रुपए में गिरावट के बीच वृद्धि दर का अनुमान घटाने के कारण बंबई स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स में 147 अंकों से अधिक गिरावट दर्ज हुई।
लगतार छठे कारोबारी सत्र में नुकसान दर्ज करते हुए सेंसेक्स 147.86 अंक या 0.76 प्रतिशत लुढ़क कर 19,200 के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स में पिछले पांच सत्रों में लगभग 955 अंकों की गिरावट दर्ज हुई।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 53.80 अंक या 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,701.25 पर आ गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 31, 2013, 11:43