Last Updated: Thursday, November 17, 2011, 11:04
मुंबई: देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 314.16 अंकों की गिरावट के साथ 16,461.71 पर और निफ्टी 95.70 अंकों की गिरावट के साथ 4,934.75 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 21.19 अंकों की गिरावट के साथ 16,754.68 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.35 अंकों की गिरावट के साथ 5,027.10 पर खुला।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 76.00 अंकों की गिरावट के साथ 5,775.92 पर और स्मॉलकैप 73.06 अंकों की गिरावट के साथ 6,301.73 पर बंद हुआ।
यूरोपीय बाजारों में भारी गिरावट की वजह से घरेलू बाजार 2 फीसदी गिरे। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंक, एफएमसीजी, हेल्थकेयर शेयर 1.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं। आईटी और तकनीकी शेयर 0.5-1 फीसदी फिसले हैं। सेंसेक्स शेयरों में सन फार्मा, सिप्ला और हीरो मोटोकॉर्प के अलावा सभी शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 17, 2011, 16:34