Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 18:07

मुम्बई: देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को भारी गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 526.41 अंकों की गिरावट के साथ 18,719.29 पर और निफ्टी 166.35 अंकों की गिरावट के साथ 5,655.90 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 176.50 अंकों की गिरावट के साथ 19,069.20 पर खुला और 526.41 अंकों या 2.74 फीसदी की गिरावट के साथ 18,719.29 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,069.20 के ऊपरी और 18,687.19 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 68.10 अंकों की गिरावट के साथ 5,754.15 पर खुला और 166.35 अंकों या 2.86 फीसदी की गिरावट के साथ 5,655.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 5,755.00 के ऊपरी और 5,645.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 120.13 अंकों की गिरावट के साथ 6,115.66 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 100.70 अंकों की गिरावट के साथ 5,738.07 पर बंद हुआ।
बीएसई के सभी 13 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। रियल्टी (5.18 फीसदी), धातु (4.63 फीसदी), बैंकिंग (3.98 फीसदी), बिजली (3.29 फीसदी) और तेल एवं गैस (3.06 फीसदी) सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टर रहे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 20, 2013, 18:07