सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 62 अंक लुढ़का

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 62 अंक लुढ़का

मुंबई : एशियाई बाजार में मिले-जुले रझान के बीच बंबई स्टाक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 62 अंक लुढ़क गया।

तीस शेयरों वाला सूचकांक 61.96 अंक या 0.32 प्रतिशत गिरकर 19,161.32 पर पहुंच गया। सूचकांक कल 102.59 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।

तेल एवं गैस, टिकाउ उपभोक्ता, पूंजीगत उत्पाद और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में गिरावट के कारण बेंचमार्क लुढ़का।

इधर नैशनल स्टाक एक्स्चेंज का सूचकांक निफ्टी 17.40 अंक या 0.30 प्रतिशत लुढ़ककर 5,796.20 पर पहुंच गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 19, 2013, 12:34

comments powered by Disqus