सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 77 अंक लुढ़का

सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 77 अंक लुढ़का

मुंबई : एशियाई बाजार में मिले-जुले रुख के बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स तीन दिन की बढ़त के बाद 77 अंक लुढ़का।

बैंकिंग, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और पूंजीगत उत्पाद से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट के नेतृत्व में तीस शेयरों वाला सूचकांक 77.03 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 20,083.79 पर पहुंच गया। सूचकांक ने पिछले तीन सत्रों में करीब 487 अंक दर्ज किए थे।

इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 16.90 अंक या 0.28 प्रतिशत गिरकर 6,094.35 पर पहुंच गया।

शेयर ब्रोकरों ने कहा कि कोष और खुदरा निवेशकों की ताजा बिकवाली और एशियाई शेयर बाजार में मिले-जुले रुझान ने कारोबार को प्रभावित किया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 29, 2013, 12:16

comments powered by Disqus