Last Updated: Thursday, January 24, 2013, 18:24

मुंबई : टाटा मोटर्स के शेयर में लगभग छह प्रतिशत की गिरावट से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 103 अंक की गिरावट के साथ 20,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया। रीयल्टी, वाहन, धातु और बिजली कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली का दौर देखने को मिला।
शुरुआती कारोबार में 20,072.28 अंक पर मजबूती के साथ खुलने के बाद अंत में सेंसेक्स 102.83 अंक या 0.51 प्रतिशत के नुकसान पर एक सप्ताह के निचले स्तर 19,923.78 अंक पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स, गेल तथा सिप्ला के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज हुई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34.95 अंक या 0.58 फीसद के नुकसान के साथ 6,019.35 अंक पर आ गया। एक समय इसने दिन का निचला स्तर 6,007.85 अंक भी छुआ।
टाटा मोटर्स के शेयर में कंपनी द्वारा जगुआर लैंड रोवर में मुनाफे के बारे में आगाह किए जाने के बाद 5.9 प्रतिशत की गिरावट आई। रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। एडीआईएल का शेयर 22 प्रतिशत लुढ़क गया। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी द्वारा कुछ दिन पहले खुले बाजार में शेयर की बिक्री के बाद से कंपनी का खराब प्रदर्शन जारी है। अन्य रीयल्टी कंपनियों में यूनिटेक, अनंत राज तथा शोभा में 5 से 7 फीसदी का नुकसान रहा। इससे रीयल्टी वर्ग का सूचकांक 4 प्रतिशत नीचे आ गया।
आईआईएफएल के शोध प्रमुख अमर अंबानी ने कहा कि कई रीयल्टी कंपनियों के बारे में धारणा है कि कामकाज के संचालन के मानदंड पर वे निचले स्तर पर हैं। भारतीय रिजर्व बैंक की 29 जनवरी को आने वाली मौद्रिक नीति की समीक्षा से पहले प्रमुख बैंकों आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और भारतीय स्टेट बैंक में गिरावट आई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 24, 2013, 18:24