सेंसेक्स 125 अंक गिरकर बंद - Zee News हिंदी

सेंसेक्स 125 अंक गिरकर बंद



 

मुंबई: वायदा एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में हलचल देखी गई। सेंसेक्स 125 अंक और निफ्टी 65 अंकों के दायरे में कारोबार कर रहा था। लेकिन कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 63 अंक की गिरावट के साथ 17,058.50 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 15.90 अंक गिरकर 5,179 पर बंद हुआ।

 

मार्च सीरीज में निफ्टी और सेंसेक्स 6-6 फीसदी टूट गए हैं। वहीं नवंबर 2011 के बाद मार्च सीरीज ऐसी पहली सीरीज रही जिसमें बाजार टूटा है। मार्च सीरीज में दिग्गजों में आईटीसी 8 फीसदी चढ़ा, जबकि जेपी एसोसिएट्स, एचयूएल, डॉ रेड्डीज बीपीसीएल के शेयरों में 5-5 फीसदी की मजबूती रही। कोल इंडिया और अंबुजा सीमेंट में 3-3 फीसदी की तेजी रही।

 

हालांकि मार्च सीरीज में बीएचईएल 21 फीसदी लुढ़क गया है। सेसा गोवा में 17 फीसदी, डीएलएफ में 16 फीसदी, हिंडाल्को में 15 फीसदी और रिलायंस कम्यूनिकेशंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और सेल में 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। टाटा पावर और केर्न इंडिया में 13 फीसदी, एनटीपीसी और आईडीएफसी में 12 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील में 11 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है।

 

आज के कारोबार में जिंदल स्टील, टाटा पावर, हीरो मोटोकॉर्प, विप्रो, ओएनजीसी, रैनबैक्सी, बीपीसीएल और जेपी एसोसिएट्स जैसे दिग्गज शेयर 2.3-6.5 फीसदी की मजबूती लेकर बंद हुए। हालांकि एलएंडटी, इंफोसिस, टीसीएस, भारती एयरटेल, बीएचईएल, सीमंस और रिलायंस कम्यूनिकेशंस जैसे दिग्गज शेयर 1.8-3.2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए।

First Published: Thursday, March 29, 2012, 16:40

comments powered by Disqus