Last Updated: Friday, May 31, 2013, 11:32
मुंबई : विदेशी कोषों और खुदरा निवेशकों की बिकवाली के मद्देनजर बंबई स्टाक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स शुक्रवार के शुरूआती कारोबार में 150 अंक लुढ़क गया।
तीस शेयरों वाला सूचकांक 150.27 अंक या 0.74 प्रतिशत घटकर 20,965.13 के स्तर पर पहुंच गया। सबसे अधिक गिरावट एफएमसीजी, बैंकिंग, वाहन और पूंजीगत उत्पाद क्षेत्रों में हुई। सूचकांक पिछले सत्र में 67.76 अंक चढ़ा था।
इसी तरह नैशनल स्टक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 49.00 अंक या 0.80 प्रतिशत गिरकर 6,075.05 के स्तर पर पहुंच गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 31, 2013, 11:32