सेंसेक्स 155 अंक लुढ़का, 3 हफ्ते के निचले स्तर पर

सेंसेक्स 155 अंक लुढ़का, 3 हफ्ते के निचले स्तर पर

मुंबई : रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा से पहले बंबई शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन गिरावट का रख रहा और सेंसेक्स 155 अंक के नुकसान से 19,593.28 अंक पर लगभग तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया।

एफएमसीजी, पीएसयू, धातु तथा रीयल्टी शेयरों में बिकवाली के बीच कमजोर एशियाई संकेतांे से बाजार धारणा प्रभावित हुई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय 19,751.03 अंक के उच्च स्तर को छूने के बाद कमजोर एशियाई रख से 154.91 अंक या 0.78 प्रतिशत के नुकसान से 19,593.28 अंक पर आ गया। यह 10 जुलाई के बाद सेंसेक्स का निचला स्तर है। उस दिन सेंसेक्स 19,294.12 अंक पर बंद हुआ था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54.55 अंक या 0.93 प्रतिशत के नुकसान से 5,831.65 अंक पर आ गया। बोनान्जा पोर्टफोलियो लि. की वरिष्ठ शोध विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, मौद्रिक समीक्षा से पहले सतर्कता का रख रहा। रिजर्व बैंक ने रपये में गिरावट पर काबू पाने के लिए कदम उठाए हैं जिस पर बाजार ने नकारात्मक प्रतिक्रिया दी। विशेष रूप से ब्याज दर आधारित शेयर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर में 3.71 प्रतिशत और आईटीसी में 2.88 प्रतिशत की गिरावट आई। सेंसेक्स की गिरावट में इन कंपनियों का योगदान 100 अंक का रहा।
एचडीएफसी बैंक, डॉ रेड्डीज लैब, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, कोल इंडिया, हिंडाल्को, बजाज आटो, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, मारति सुजुकी तथा टाटा स्टील के शेयर भी नुकसान में रहे।

रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा के अलावा 30 और 31 जुलाई को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, जिसकी वजह से निवेशकों ने सतर्कता की राह अपनाई।

इस बीच, वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि केंद्रीय बैंक को न केवल महंगाई पर काबू पाना है, बल्कि उसे वृद्धि और रोजगार सृजन भी सुनिश्चित करना है। अहमदाबाद में वित्त मंत्री ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वाणिज्यिक बैंक ब्जाज दरों में बढ़ोतरी करेंगे।

ज्यादातर एशियाई बाजार गिरावट के रख के साथ बंद हुए। चीन, दक्षिण कोरिया, हांगकांग, जापान और ताइवान के बाजारों में 0.54 से 3.22 प्रतिशत तक की गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रख रहा।

सेंसेक्स की कंपनियों में 20 के शेयरों में गिरावट आई। हिंडाल्को का शेयर 4.03 प्रतिशत नीचे आया। हिंद यूनिलीवर में 3.71 प्रतिशत, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 3.66 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लैब में 3.53 प्रतिशत, कोल इंडिया में 3.19 प्रतिशत, आईटीसी में 2.88 प्रतिशत, ओएनजीसी में 2.07 प्रतिशत, मारति सुजुकी में 1.81 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 1.74 प्रतिशत, बजाज आटो में 1.55 प्रतिशत, टाटा स्टील में 1.46 प्रतिशत, एसबीआई में 1.18 प्रतिशत तथा भेल में 1.16 प्रतिशत का नुकसान रहा।

वहीं दूसरी ओर जिंदल स्टील का शेयर 4.89 प्रतिशत चढ़ गया। टाटा मोटर्स में 2.14 प्रतिशत और सनफार्मा में 1.91 प्रतिशत की बढ़त रही। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 29, 2013, 22:33

comments powered by Disqus