सेंसेक्स 169 अंकों की तेजी पर बंद हुआ

सेंसेक्स 169 अंकों की तेजी पर बंद हुआ

सेंसेक्स 169 अंकों की तेजी पर बंद हुआमुम्बई : देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 168.99 अंकों की तेजी के साथ 19,339.90 पर और निफ्टी 54.85 अंकों की तेजी के साथ 5,879.85 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 58.79 अंकों की तेजी के साथ 19,229.70 पर खुला और 168.99 अंकों यानी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 19,339.90 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,372.70 के ऊपरी और 19,186.30 के निचले स्तर को छुआ। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 30, 2012, 17:16

comments powered by Disqus