सेंसेक्स 204 अंक गिरकर हुआ बंद - Zee News हिंदी

सेंसेक्स 204 अंक गिरकर हुआ बंद

मुंबई : कैपिटल गुड्स, मेटल, रियल्टी शेयरों में बिकवाली बढ़ने से मंगलवार को बाजार गिरावट पर बंद हुए। सेंसेक्स 204 अंक गिरकर 15176 और निफ्टी 69 अंक गिरकर 4544 पर बंद हुए। आज के कारोबार में बाजार पर बिकवाली का ही दबाव बना रहा। हल्की तेजी पर खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में ही बाजार फिसलकर लाल निशान में आ गए।

 

बाजार में भारी उतार-चढ़ाव भरा कारोबार दिखा। यूरोपीय बाजारों के फ्यूचर्स एक फीसदी की गिरावट पर खुलने पर घरेलू बाजारों की कमजोरी बढ़ गई। सेंसेक्स और निफ्टी दिन के निचले स्तरों के करीब पहुंच गए। हालांकि, यूरोपीय बाजारों में रिकवरी आने से घरेलू बाजारों में जोश लौटा। सेंसेक्स हरे निशान में चला गया और निफ्टी ने 4600 के स्तर को पार कर लिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 20, 2011, 16:16

comments powered by Disqus