Last Updated: Tuesday, July 23, 2013, 19:00

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 143 अंक के उछाल के साथ 30 माह के शीर्ष स्तर 20,302.13 पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक द्वारा सोने के आयात पर अंकुश लगाने के ताजा उपायों तथा अमेरिका में घरों की बिक्री में कमी से बाजार धारणा को बल मिला। अमेरिका में घरों की बिक्री घटने का मतलब है कि फेडरल रिजर्व अपने प्रोत्साहन कार्यक्रम को जारी रखेगा।
आईटीसी तथा हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 52 सप्ताह के शीर्ष पर पहुंच गए। इन शेयरों में तेजी ने सेंसेक्स की बढ़त में आधा का योगदान दिया। सभी वर्गों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। विशेषरूप से टिकाउ उपभोक्ता सामान, एफएमसीजी, रीयल्टी तथा बैंकिंग शेयरों में लाभ रहा।
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मजबूती के रख से खुलने के बाद पूरे दिन सकारात्मक दायरे में बना रहा। अंत में यह 143.01 अंक या 0.71 प्रतिशत के लाभ के साथ 20,302.13 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले सेंसेक्स ने यह स्तर 4 जनवरी, 2011 को देखा था। उस दिन सेंसेक्स 20,498.72 अंक पर बंद हुआ था। लगातार पांचवें दिन सेंसेक्स में बढ़त दर्ज हुई है।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 46 अंक या 0.76 प्रतिशत के लाभ से 6,077.80 अंक पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एसबीआई, एमएंडएम, ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज लैब तथा भेल के शेयर मांग में रहे।
ब्रोकरों ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा कल सोने के आयात पर अंकुश के लिए नए उपाय किए जाने के बाद बाजार की धारणा मजबूत हुई। चालू खाते के घाटे (कैड) पर अंकुश के लिए केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि निवेशकों ने सर्राफा तथा फारेक्स बाजार से अपना धन घरेलू शेयर बाजार में स्थानांतरित किया है, जिससे भी बाजार धारणा मजबूत हुई।
सेंसेक्स की कंपनियों में 21 के शेयरों में लाभ रहा। सेंसेक्स में बढ़त से निवेशकों की पूंजी 40,000 करोड़ रुपये बढ़कर 66.32 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बीएसई में अच्छी लिवाली से करीब 1,150 शेयरों में लाभ रहा। 25 जुलाई को डेरिवेटिव अनुबंध के निपटान से पहले भी बाजार में गतिविधियां देखने को मिलीं। अमेरिका में घरों की बिक्री घटने के आंकड़ों के बाद ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी रही। चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर तथा ताइवान के बाजार 0.82 से 2.33 प्रतिशत तक चढ़े। यूरोपीय बाजार भी मजबूती के रख के साथ खुले।
सेंसेक्स की कंपनियों में हिंद यूनिलीवर 3.19 प्रतिशत चढ़ गया। भेल में 2.23 प्रतिशत, एमएंडएम में 2.11 प्रतिशत, एसबीआई में 2.03 प्रतिशत, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 1.87 प्रतिशत, आईटीसी में 1.84 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लैब में 1.79 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 1.54 प्रतिशत, ओएनजीसी में 1.46 प्रतिशत तथा टाटा पावर में 0.91 प्रतिशत का लाभ दर्ज हुआ। वहीं दूसरी ओर विप्रो का शेयर 2.23 प्रतिशत तथा भारती एयरटेल 1.79 प्रतिशत नीचे आया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 23, 2013, 18:24