सेंसेक्स 329 अंक उछला, 19,000 के पार निकला,Sensex, Nifty, Indian stock market

सेंसेक्स 329 अंक उछला, 19,000 के पार निकला

सेंसेक्स 329 अंक उछला, 19,000 के पार निकला मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 329 अंक की जोरदार छलांग से लगभग दो माह बाद 19,000 अंक के स्तर के पार निकल गया। गोल्डमैन साक्स द्वारा भारतीय शेयरों को ‘अपग्रेड’ किए जाने तथा सरकार की ओर से सुधारों को आगे बढ़ाए जाने की उम्मीद में भारी लिवाली का दौर चला, जिससे बाजार में मजबूती आई।

एक समय दिन के उच्चस्तर 19,205.33 अंक पर पहुंचने के बाद अंत में सेंसेक्स 328.83 अंक या 1.75 फीसद की बढ़त के साथ 19,170.91 अंक पर पहुंच गया। यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र है जब सेंसेक्स चढ़ा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 97.55 अंक या 1.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,825 अंक पर पहुंच गया।

ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों को भरोसा है कि संप्रग सरकार अगले सप्ताह खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर संसद में शक्ति परीक्षण में सफल रहेगीं लोकसभा में इस मुद्दे पर 4 और 5 दिसंबर को उस नियम के तहत बहस होगी जिसमें मतदान का प्रावधान है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में बजाज आटो, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, सिप्ला, स्टरलाइट, एलएंडटी, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा आईटीसी सहित 26 बढ़त के साथ बंद हुए।

बंबई शेयर बाजार में कुल 1,680 शेयर लाभ में रहे। निवेशकांे को एक दिन में 80,000 करोड़ रुपये का फायदा हुआ और उनकी बाजार हैसियत बढ़कर 66.74 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 29, 2012, 17:24

comments powered by Disqus