Last Updated: Tuesday, January 3, 2012, 10:35
मुंबई : मेटल, बैंक और कैपिटल गुड्स में आई खरीदारी से बाजार 2.75 फीसदी चढ़े। सेंसेक्स 421 अंक चढ़कर 15939 और निफ्टी 128 अंक चढ़कर 4765 पर बंद हुए। पूरे कारोबार के दौरान बाजारों में खरीदारी का ही रुख रहा।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले मजबूत संकेतों की वजह से घरेलू बाजार तेजी पर खुले। बाजार में लगातार तेजी बढ़ती गई और निफ्टी 4750 के स्तर के बेहद करीब आ गया। यूरोपीय बाजारों की मिली-जुली शुरुआत से घरेलू बाजार परेशान दिखे। लेकिन, जल्द बाजार में उत्साह लौटा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 3, 2012, 16:05